नई दिल्ली. अगर कहानी अच्छी हो तो कम बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करती हैं. विद्या बालन की ‘कहानी’ से लेकर आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं. इस लिस्ट में एक और कम लागत में बनी मूवी शामिल है, जिसने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था. उस मूवी का नाम है कि ‘बधाई हो’.
‘बधाई हो’ फिल्म में नीना गुप्ता, आयुष्मान खुराना, गजराज राव सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और सुरेखा सीकरी जैसे सितारों अहम भूमिका निभाई थी. वैसे इस फिल्म में नीना गुप्ता ने ही लीड भूमिका निभाई है क्योंकि पूरी कहानी उन्हीं के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. ‘बधाई हो’ की कहानी काफी अलग और मजेदार थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. ‘बधाई हो’ में दिखाया गया कि एक अधेड़ उम्र की महिला के प्रेग्नेंट होने के बाद उसके परिवार में कैसे सब उथल-पुथल हो जाता है. इसमें नीना गुप्ता ने आयुष्मान खुरानी की मां और गजराज राव ने उनके पिता का किरदार निभाया था. इस मूवी की ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स ने जमकर तारीफ की थी.
फिल्म ने बजट से 9 गुना ज्यादा की थी कमाई
कमाल की बात है कि ‘बधाई हो’ को लोगों ने इतना पसंद किया कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात कर दी थी. इस मूवी ने बजट से लगभग 9 गुना ज्यादा रिटर्न मेकर्स को दिया था. ‘बधाई हो’ को बनाने में लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने इंडिया में 137 करोड़ और दुनियाभर में 220 करोड़ रुपये कमाई की थी.
पीछे छूट गई थी ‘जीरो’ और ‘पैडमैन’
‘बधाई हो’ उस साल की हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में शुमार हो गई थी. यहां तक कि फिल्म ने कमाई के मामले में शाहरुख खान की ‘जीरो’ और अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ को भी पीछे छोड़ दिया था. साल 2018 में रिलीज हुई शाहरुख खान बिग बजट फिल्म ‘जीरो’ ने 178 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था. वहीं, अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ ने 205 करोड़ का कलेक्शन किया था.
फिल्म ने जीते थे 2 नेशनल अवॉर्ड
नीना गुप्ता की फिल्म ‘बधाई हो’ ने दो नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे. फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग व्होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला था. वहीं, सुरेखा सीकरी ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया था. उनका साल 2021 में निधन हो गया था.
.
Tags: Ayushmann Khurrana, Bollywood film, Bollywood news, Entertainment news., Neena Gupta
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 10:52 IST