शराब तस्कर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी में स्वाट टीम ने शुक्रवार को कुरावली पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए एटा शरीफपुर बॉर्डर जीटी रोड से थ्रेसर में छिपाकर ले जाई जा रही 64 पेटी गैर प्रांत की शराब बरामद की। दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी की ओर से कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई। बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपये है।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गैर प्रांत की शराब को क्षेत्र से तस्करी कर ले जाए जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, राधेश्याम यादव ने कुरावली पुलिस के साथ बताए गए स्थान पर सघनता के साथ चेकिंग शुरू कर दी। तभी एटा की ओर से एक थ्रेसर लगा ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। उसे रोक कर जब पूछताछ की तो बताया कि वह लोग कृषि कार्य के लिए जा रहे हैं।
स्वाट टीम प्रभारी ने शक होने पर जब थ्रेसर का टापा खुलवाया तो उसके अंदर गैर प्रांत की शराब भरी थी। पकड़े जाने के डर से ट्रैक्टर पर मौजूद दोनों तस्कर भागने लगे। लेकिन पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर अपने नाम राजेश सिंह और दीपक निवासी गांव रिठाल थाना रोहतक हरियाणा बताया। एसपी ने बताया कि थ्रेसर के अंदर से कुल 64 पेटी अलग अलग ब्रांड की बरामद हुईं। तस्करों ने बताया कि हम लोग हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर लाए थे। ट्रैक्टर के थ्रेसर कटर के टापे में छिपाकर बिहार ले जा रहे थे। वहां शराब बंदी के चलते काफी मांग है। उन्हें शराब की अच्छी कीमत मिलती है। एसपी ने बताया कि बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये के करीब है। आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।