up police
– फोटो : istock
विस्तार
अगवानपुर पुलिस चौकी से शनिवार को गैंगस्टर शाकिर दरोगा को चकमा देकर भाग गया। दरोगा ऑफिस के बाहर बैठे फोन पर बात कर रहे थे। कुछ देर के बाद उनको गैंगस्टर के भागने की जानकारी हुई। तब दरोगा और पुलिस कर्मियों ने दौड़कर घर में छिपा होने की सूचना पर आरोपी को पकड़ लिया।
शेरुआ धर्मपुर निवासी युवक पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शनिवार को चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी युवक एक आम के बाग में कुछ युवकों के साथ शराब पार्टी कर रहा है। चौकी के एक दरोगा और पुलिस कर्मियों ने बाग में दबिश देकर गैंगस्टर के आरोपी समेत तीन युवकों को मौके से दबोच लिया।
उनके पास से शराब की बोतल और अन्य सामान बरामद किया। पुलिस तीनों युवकों को चौकी में ले आई। पुलिस ने कुछ देर के बाद उसके दोनों साथी युवकों को परिजनों के सुपुर्दगी में देकर छोड़ दिया जबकि गैंगस्टर युवक को चौकी में बैठा लिया।
इस दौरान ऑफिस के बाहर बैठे दरोगा के मोबाइल पर कॉल आई गई। वह फोन में व्यस्त हो गए। इसी का फायदा उठाकर युवक ऑफिस का गेट खोलकर भाग गया। पुलिस चौकी के मैदान में खड़े सिपाही ने आरोपी को भागते हुए देख लिया। तब सिपाही और दरोगा उसके पीछे दौड़े।
आरोपी सराय फारुख मोहल्ले में एक घर में छिप गया। यहां उसको भागने का रास्ता नहीं मिला। इससे वह मकान की छत पर बैठ गया। मकान में मौजूद महिलाओं और बच्चों ने अंजान व्यक्ति को देखकर शोर मचा दिया। तलाश में लगे पुलिस कर्मियों ने उसको मौके से दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।