सड़क हादसे में मृत पति-पत्नी की फाइल फोटो
– फोटो : परिजन
विस्तार
मिंट हाउस इलाके में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से जान गंवाने वाले महिला और पुरुष पति-पत्नी थे। दोनों की पहचान होने पर शनिवार को कैंट थाने की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। टक्कर मारने वाली कार पुलिस के कब्जे में है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। वहीं, एक घायल का इलाज चल रहा है।
पुराना कांशीराम आवास के ब्लॉक नंबर 46 के रूम नंबर छह में रहने वाला श्याम चौहान (40) कैटरिंग का काम करते थे। श्याम के साथ उनकी पत्नी गुड़िया (38) भी कैटरिंग का काम करती थीं। गुड़िया को दवा दिलाने के लिए शुक्रवार रात श्याम बाइक से सिगरा गए थे। वापसी के दौरान रात लगभग 12 बजे मिंट हाउस इलाके में पहुंचने पर वरुणा पल से अंधरापल की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गलत दिशा में आ गई। कार से श्याम चौहान की बाइक पर जोरदार टक्कर लगी।
हादसे के बाद कार छोड़ कर उसमें सवार लोग भाग गए। श्याम और उसकी पत्नी गुड़िया को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर कैंट अजय राज वर्मा ने बताया कि कार चौक क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की है। धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
तीन बच्चों के सिर से हटा मां-बाप का साया
श्याम और गुड़िया के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा 19 वर्षीय राज है, जबकि दो बेटे 10 साल तक की उम्र के हैं। हादसे ने तीनों बच्चों के सिर से मां-बाप का साया छीन लिया। मां-बाप की मौत के बाद बिलख रहे तीनों भाइयों को पड़ोसी ढांढ़स बंधा रहे हैं।