07:06 PM, 14-Apr-2024
MI vs CSK Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल।
07:02 PM, 14-Apr-2024
MI vs CSK Live Score : मुंबई ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में एमआई बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स में महीश थीक्षणा की जगह मथीशा पथिराना को शामिल किया गया है।
06:56 PM, 14-Apr-2024
MI vs CSK Live Score : दोनों पुराने कप्तानों पर भी होंगी नजरें
मुंबई के फैंस के लिए एक और खास अवसर होगा। MI और CSK दोनों ही बदलाव के दौर से गुजर रही हैं। दोनों ही टीमों का कप्तान बदला गया है। ऐसे में एक मैदान पर धोनी और रोहित दोनों को देखना मुंबई के फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा। रोहित और धोनी मैदान पर फैंस को एंटरटेन करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी रही है। ऐसे में वानखेड़े इन दोनों को एक साथ देखने और इनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा।
06:55 PM, 14-Apr-2024
MI vs CSK Live Score : टीम न्यूज
टीम की बात करें मुंबई की पूरी टीम फिलहाल फिट है। सूर्यकुमार यादव की वापसी के बाद से टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत हुआ है। ईशान किशन और रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। तिलक वर्मा भी अच्छे शॉट्स खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने पिछले मैच में पांच विकेट लिए थे और वह फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। इसके अलावा आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। गेराल्ड कोएत्जी थोड़े महंगे जरूर रहे हैं, लेकिन विकेट निकालने में कामयाब हुए हैं।
वहीं, चेन्नई की टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी मथीशा पथिराना को लेकर। वह पिछले दो मैच में नहीं खेले थे और इस मैच में भी उनके बेंच पर बैठने की संभावना है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि सभी खिलाड़ी चुने जाने के लिए उपलब्ध हैं। कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई की गेंदबाजी शानदार रही थी। हालांकि, उससे पहले हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ सीएसके के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए थे। मुंबई की बैटिंग काफी मजबूत है। ऐसे में तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। वानखेड़े इन दोनों का होम ग्राउंड भी है। शिवम दुबे की बल्लेबाजी पर सबकी नजरें होंगी।
06:55 PM, 14-Apr-2024
MI vs CSK Live Score : दोनों टीमों के कप्तान बदले
खास बात तो यह है कि दोनों टीमों के कप्तान नए हैं। मुंबई की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और चेन्नई की टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। अंक तालिका में चेन्नई की टीम छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर है, जबकि मुंबई की टीम चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। चेन्नई ने अपने पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं। वहीं, मुंबई के लिए सीजन की शुरुआत खराब रही थी। उसने लगातार तीन मैच गंवाए थे। लेकिन टीम फिर लय में लौटी और अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। वहीं, सीएसके की टीम ने शुरू में अपने दोनों मुकाबले जीते। इसके बाद दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कोलकाता को हराकर सीएसके की टीम जीत की पटरी पर वापस आई।
06:33 PM, 14-Apr-2024
MI vs CSK Live Score : मुंबई बनाम चेन्नई हेड टु हेड
दोनों टीमों के बीच आंकड़े की बात करें तो मुंबई और चेन्नई के बीच अब तक आईपीएल में कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 20 और चेन्नई ने 16 मैच खेले हैं। वानखेड़े में दोनों टीमें 12 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से मुंबई ने सात और चेन्नई ने पांच मुकाबले जीते हैं। हालांकि, दोनों टीमों के बीच पिछले दो मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई ने दोनों में जीत हासिल की है। सीएसके ने ये दोनों मैच चेज करते हुए जीते हैं। ऐसे में आज चेन्नई की टीम मुंबई के खिलाफ लगातार तीसरा मैच जीतने उतरेगी।
06:22 PM, 14-Apr-2024
MI vs CSK Live Score : मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आईपीएल 2024 में आज वह मुकाबला खेला जाएगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आज आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों का आईपीएल पर राज रहा है और पांच-पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। आईपीएल के 17वें सीजन के ‘सुपर संडे’ में आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा। इस मैच को आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ भी कहा जाता है, क्योंकि दोनों लीग की सबसे सफल टीमें हैं। एल क्लासिको स्पेनिश शब्द है, जिसका मतलब होता है उत्कृष्ट। स्पेनिश फुटबॉल में बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के मैच को एल क्लासिको कहा जाता है, क्योंकि दोनों ला लीगा की सबसे सफल क्लब हैं।