इसी गाड़ी में लदा था मांस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नवरात्र के दिनों में सार्वजनिक स्थल पर मांस की बिक्री और परिवहन पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके बावजूद पशुओं का कटान और मांस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक हादसे के बाद ऐसे ही वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, भोजीपुरा क्षेत्र में धौंराटांडा-अटामांडा मार्ग पर मांस से भरी पिकअप गाड़ी ने मंदिर से लौट रही महिला को टक्कर मारी दी। इससे वह घायल हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया। सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता आ गए। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव कुआं मकरुका निवासी धर्मपाल उर्फ पप्पू की पत्नी जावित्री देवी सोमवार को कमुआ मकरूका शिव मंदिर से पूजा कर लौट रही थी। सुबह करीब नौ बजे बरेली की ओर से मांस से भरी पिकअप ने टक्कर मारी दी, जिससे जावित्री गंभीर रूप से घायल हो गई। कमुआ मकरूका के ग्रामीणों ने पिकअप को घेर लिया।
ग्रामीणों ने तिरपाल हटाकर देखा तो पिकअप में मांस भरा था, जिसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष विवेक गंगवार, भरत पटेल समेत तमाम कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद भोजीपुरा थाने से प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह व चौकी धौंराटांडा इंचार्ज संजीव यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।