कलावा बांधने पर युवक की पिटाई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के सासनीगेट इलाके में एक युवक को हाथ में कलावा बांधकर कबाड़ खरीदना भारी पड़ गया। शक होने पर उसे एक युवक ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का दावा है कि घटनाक्रम चार-पांच माह पुराना है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
थाना देहलीगेट क्षेत्र के एक संप्रदाय विशेष से जुड़ा युवक कबाड़ खरीदने का काम करता है। आरोप है कि वह हाथ में कलावा बांधकर खिरनीगेट क्षेत्र में कबाड़ खरीद रहा था। शक होने पर उसे एक युवक ने रोक लिया। नाम, पता पूछने के बाद उसके साथ मारपीट कर दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। मारपीट का कुछ राहगीरों ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायल कर दिया।
इलाका पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया तो पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक सासनीगेट ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर इलाके के ही गौरव वार्ष्णेय के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना जारी है।