दो अन्तर्रजनपदीय ठगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से पीली धातु के भिन्न भिन्न आकृति के कूट रचित अवैध सिक्के (मुगल कालीन/ पुराना सिक्का छह किलो 700 ग्राम बरामद)
सोनभद्र। थाना रावर्टगंज पुलिस ने आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं उनकी गिरफ्तारी के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में आज दिनांक-23.04.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी की टीम द्वारा चुर्क मोड़ पर संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि कुछ व्यक्ति कांसा/पीतल धातु से बने जाली टाइप के सिक्कों को मुगल कालीन/ पुराना सिक्का बताकर लोगों को ठगने/ बेचने वाले उरामौरा मोहल्ला स्थित एक अहाते में मौजूद हैं। इस सूचना पर घर के खुले हुए छोटे गेट से अहाते में पहुंचकर दबिश दी गयी तो घर में मौजूद दो व्यक्ति खुले दरवाजे से अपने-अपने हाथ में लिए कपड़े के झोला लटकाकर भागना चाहे कि दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति 1. रवि विश्वकर्मा पुत्र स्व. राम लगन विश्वकर्मा निवासी ग्राम पनियागौर थाना अहिरौला जिला आजमगढ़ उम्र 53 वर्ष के कब्जे से झोले में पीले धातु के फारसी टाइप की भाषा में कुछ इबारतें अंकित वाले एक ही प्रकार के 442 सिक्के मिले तथा दूसरे व्यक्ति विजय कुमार अरोरा पुत्र स्व0 लाल चंद निषाद निवासी ग्राम भंभौर, थाना गुलरिहां, जिला गोरखपुर उम्र 50 वर्ष के कब्जे से कपड़ा के झोले में पीले धातु के मानव आकृति बने वाले पीली धातु के 107 सिक्के तथा ONE RUPEE INDIA 1907 अंकित वाले कुल 134 सिक्के मिले । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-297/2024 धारा 420 व 231 भादवि व धारा 25 पुरावशेष तथा बहुमूल्य कलाकृति अधिनियम 1972 (एंटीक्विटीज ऐंड आर्ट ट्रेजर्स ऐक्ट 1972) का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।