Shaniwar Rules: शास्त्रों में शनि देव को कर्मफलदाया और दंडाधिकारी कहा गया है. क्योंकि शनि देव कर्मों के अनुसार शुभ फल देते हैं और दंड भी देते हैं. शनि देव के शुभ फल से व्यक्ति का जीवन स्वर्ग के समान हो जाता है और वह सभी सुखों का भोग करता है.
लेकिन यदि किसी कारण शनि देव नाराज हो जाए तो जीवन नरक के समान कष्टदायक हो जाता है. शनिवार का दिन शनि देव का प्रिय वार है. इसलिए इस दिन ऐसा कोई भी काम न करें, जोकि शनि देव की नाराजगी का कारण बने.
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई कामों के बारे में बताया गया है, जिसे शनिवार के दिन करने से बचना चाहिए. क्योंकि इन कामों को यदि शनिवार के दिन किया जाए तो इससे शनि देव भयंकर नाराज हो जाते हैं और दंड देते हैं. आइये जानते हैं ऐसे कामों के बारे में जिन्हें शनिवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
शनिवार के दिन न करें ये काम (Shaniwar Ke Niyam)
बाल-नाखून नहीं काटे: शनिवार के दिन बाल-दाढ़ी या नाखून नहीं काटना या कटवाना चाहिए. ऐसा करने से इसका नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है. इन कामों से शनि दोष भी लगता है.
लोहा नहीं खरीदें: लोहे का संबंध शनि ग्रह से होता है. ऐसे में शनिवार के दिन लोहे से संबंधित कोई भी वस्तु की खरीदारी न करें. ऐसा करने से घर पर कलह-क्लेश होते हैं और पारिवारिक रिश्तों में मनमुटाव पैदा होती है. यदि भूलवश भी आप शनिवार के दिन लोहे की वस्तु खरीद लेते हैं तो इसे घर के बाहर ही रखें और किसी अन्य दिन लेकर जाएं. लेकिन शनिवार के दिन लोहे की खरीदारी करने से आपको बचना चाहिए. ऐसा करने से आपको शनि देव की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.
नमक नहीं खरीदें: शनिवार के दिन नमक भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति पर कर्ज का बोझ चढ़ने लगता है और उसे आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है. साथ ही शनिवार के दिन नमक खरीदने से शनि दोष भी लगता है.
मांसाहार भोजन न खाएं: शनिवार के दिन मांसाहार भोजन का सेवन करना बहुत अशुभ माना गया है. इस दिन मांसाहार खाने या पकाने वालों को शनि देव दंड देते हैं. साथ ही शनिवार के दिन मदिरापान भी नहीं करना चाहिए.
पुरुष न जाएं ससुराल: विवाह के बाद स्त्री को जिस तरह मायके-ससुराल जाने के लिए शुभ-अशुभ वार होते हैं, उसी तहर पुरुषों के लिए भी ससुराल जाने के कुछ नियम होते हैं. माना जाता है कि शनिवार के दिन पुरुषों को अपने ससुराल नहीं जाना चाहिए. ऐसा करने से ससुराल वालों के साथ संबंध खराब होते हैं.
ये भी पढ़ें: Shani Dev: शनि देव को क्रोध दिलाती हैं आपकी ये 5 आदतें, इनसे दूर रहें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.