पुलिस लाइन में खड़ी बस व मौके पर जांच करते अधिकारीगण।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने अवैध तरीके से बिहार से बच्चों को सहारनपुर ले जा रहे मौलवियों को पकड़ा है। बस में सवार सभी बच्चों का मेडिकल कराकर बाल कल्याण समिति को सौंपा गया। वहीं बस के परिचालक, चालक और कई मौलवी से ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पूछताछ कर रही है। बच्चे एक दूसरे को जानते तक नहीं है, न ही इनके निवास स्थान और माता-पिता का पता है।
बाल कल्याण समिति की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी को सूचना मिली कि बिहार के अररिया और पूर्णिया से सहारनपुर के देवबंद में कई बच्चों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है। उन्होंने सूचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दी। इसके बाद यूनिट और अयोध्या पुलिस की टीम ने शहर के बड़ी देवकाली स्थित हाईवे पर एक बस को रोका। बस में 95 बच्चे मिले। उनके साथ पांच मौलवी थे। संयुक्त टीम सभी बच्चों और मौलवी को पूछताछ के लिए सिविल लाइन ले गई, जहां घंटों तक पूछताछ हुई।
सूत्रों के अनुसार पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है। वहीं मौलवी की ओर से दी गई जानकारी पूरी तरह झूठी निकली। बाल कल्याण समिति के सर्वेश अवस्थी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बच्चों के माता-पिता और परिजनों का नाम व उनकी सहमति पत्र भी मौलवियों के पास नहीं है। कई बच्चे इसमें अनाथ भी हैं।
मेडिकल के बाद बच्चों को लखनऊ के एक आश्रय केंद्र में रखा गया है। सिविल लाइन में जांच और पूछताछ के दौरान कई घंटे लगे। इसके बाद बच्चों को जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया। इस दौरान कई बच्चे रोते-बिलखते दिखाई दिए।
#WATCH | Sarvesh Awasthi, Chairperson, CWC (Child Welfare Committee) Ayodhya says, ” Today morning around 9 am, UP Child Commission member Suchitra Chaturvedi called and said that from Bihar, minor children are being transported to Saharanpur illegally and that they’re were in… https://t.co/wyii7JDFpq pic.twitter.com/nnR74OAN4K
— ANI (@ANI) April 26, 2024