शशांक सिंह आईपीएल 2024 में स्टार नहीं बल्कि सुपरस्टार बन चुके हैं. पंजाब किंग्स के लिए शशांक लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शशांक को पंजाब ने आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन में 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था.
क्या आप जानते हैं कि शशांक सिंह के पिता एक IPS ऑफिसर हैं. पिता ने ही शशांक को क्रिकेटर बनाने का सपना देखा था. आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि IPS होने के बाद भी पिता ने बेटे शशांक को क्रिकेटर बनाने का सपना देखा.
इस बात का खुलासा खुद शशांक ने किया था कि उनके पिता ही उन्हें क्रिकेट बनाना चाहते थे. ‘दैनिक भास्कर’ को दिए एक इंटरव्यू में शशांक ने कहा था, “पापा का सपना था कि मैं क्रिकेटर बनूं.”
शशांक ने आगे कहा, “बचपन में पापा खुद बॉलिंग करके अभ्यास करवाते थे. उन्होंने घर में टर्फ वाली पिच बनवाकर क्रिकेट खेलना सिखाया था.”
शशांक आईपीएल के मौजूदा सीज़न में बल्ले से लगातार कमाल दिखा रहे हैं. टूर्नामेंट के 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शशांक ने 28 गेंदों में 68* रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 8 छक्के लगाए थे.
वह पंजाब के लिए फिनिशर बन चुके हैं. इससे पहले गुजरात के खिलाफ शशांक ने शानदार पारी खेलते हुए 61 रन बनाए थे. इसके अलावा हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 46 और मुंबई के खिलाफ शानदार पारी की बदौलत 41 रन स्कोर किए थे.
Published at : 27 Apr 2024 11:54 AM (IST)
आईपीएल फोटो गैलरी
आईपीएल वेब स्टोरीज