अली, उमर और अतीक अहमद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनर की हत्या में पुलिस जल्द ही चौथी पूरक चार्जशीट दाखिल कर सकती है। अली का बयान दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उमर का भी बयान दर्ज होना है। माना जा रहा है कि इसके बाद पुलिस तेजी से विवेचना आगे बढ़ाएगी।
अली का बयान एक दिन पहले ही पुलिस ने दर्ज किया है। इसमें उसने हत्याकांड की साजिश से जुड़े अहम राज खोले हैं। पुलिस ने उसका बयान अंकित करते हुए इसे केस डायरी का हिस्सा बना लिया है। ऐसे में अब मामले में उसकी संलिप्तता को लेकर विवेचना आखिरी दौर में है। अगला बयान लखनऊ जेल में बंद उसके बड़े भाई उमर का होना है। उमर को भी साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया गया है। माना जा रहा है कि उमर का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस विवेचना को तेजी से आगे बढ़ाएगी। दोनों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल हो सकती है।