सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो सर्कुलेट करने के आरोप में जम्मू संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रमण भल्ला के बेटे जय सिद्ध भल्ला पर मामला दर्ज किया गया है। जय सिद्ध ने इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत से अग्रिम जमानत हासिल कर ली है।
भाजपा के एक वकील की ओर से शाह का फर्जी वीडियो फैलाने की शिकायत के त्रिकुटा नगर थाने दी गई थी। पुलिस ने इसके आधार पर जय सिद्ध भल्ला के अलावा एक अन्य युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होते ही जय ने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी।
जम्मू के जिला न्यायाधीश संजय परिहार ने भल्ला के बेटे की अग्रिम जमानत याचिका पर वीरवार को सुनवाई की। जय को 50 हजार रुपये के बांड पर 8 मई तक के लिए सशर्त अग्रिम जमानत प्रदान कर दी। साथ ही सरकारी वकील को इस मामले में नोटिस जारी करते हुए आपत्तियां दर्ज कराने के लिए कहा है।
अदालत के अनुसार, जमानत के दौरान भल्ला के बेटे को इस मामले में गवाहों से बात करने की मनाही होगी, न ही वह सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करेगा। साथ ही जांच अधिकारियों को जांच में सहयोग करेगा। अदालत ने कहा कि यदि आवेदक द्वारा दिया गया कोई भी बयान जो धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के संदर्भ में खुलासे की ओर ले जाता है तो आवेदक को हिरासत में लिया जाएगा।
भाजपा की साजिश: भल्ला
कांग्रेस प्रत्याशी रमण भल्ला का कहना है कि इस तरह के कृत्य भाजपा की बौखलाहट को दर्शाते हैं। भाजपा अब प्रतिद्वदियों के बच्चों को भी निशाना बना रही है।
देशव्यापी कार्रवाई हो रही
जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो जारी करने के मामले में देशव्यापी कार्रवाई हो रही है। इसमें गुजरात पुलिस बनासकाठा के कांग्रेस नेता सतीश बंसोल और दाहोद के आप नेता राकेश बारिया को दो दिन पहले गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के 16 यूथ कांग्रेस नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।