मुरादाबाद विकास प्राधिकरण प्रशासन ने अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। एमडीए प्रशासन को गांगन किनारे बनी दो फैक्टरियों लोहिया ब्रास व डिजाइको में बिना मानचित्र पास कराए काफी निर्माण मिला है। एमडीए ने 23 मार्च 2024 को इसके ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया था। इसमें प्रबंधन ने एक माह के भीतर अवैध निर्माण को खुद तोड़ने की बात कही थी। इसकी समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद एमडीए प्रशासन अब उसे छह मई को ध्वस्त करेगा। इसके लिए शनिवार को एमडीए की टीम ने अवैध निर्माण वाले क्षेत्र को खाली कराने के लिए एनाउंसमेंट किया।