दुबई में आयोजित समारोह में विजेता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला की ओर से यूएई के शहर दुबई में 29 अप्रैल को आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले देश भर के 23 लोगों को सम्मानित किया गया। इन अचीवर्स को खुदरा कारोबार, रियल इस्टेट, स्वास्थ्य, सामाजिक कार्य, उद्योग तथा व्यवसाय के क्षेत्र से चुना गया।
अमर उजाला बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड-2024 समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर मिनिस्ट्री आफ ह्यूमन रिसोर्सेज एंड एमिराटिसिएशन के कंसलटेंट जमेर अल मर्जूकी, आईएचजी होटल एंड रिसार्ट्स ग्रुप इंडिया, मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका के सीनियर डायरेक्टर (कामर्शियल परफारमेंस) अगस्टस, आचार्य प्रमोद कृष्णम, वोकालिंगारा संघ, दुबई के प्रेसीडेंट किरन गौडा ने अवार्ड देकर सम्मानित किया।
इनमें सांगवान ग्रुप से नरेंद्र कुमार, एटूजेड फार्मास्युटिकल्स एंड लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड से डॉ. गौतम विश्वास, सन भारत भूमि इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड से शमशाद अहमद, महाराजा अग्रसेन हिमालया गढ़वाल यूनिवर्सिटी से शिवकुमार गुप्ता, सेंट मेरी स्कूल से कुशाग्र दास, समीह इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड से इं. जमील अहमद, सीनियर सिटिजन क्लीनिक से डॉ. नारायण दास अरोड़ा, सोशल वर्कर अकांक्षा चौहान, स्काईलार्क ग्रुप से अतुल गुप्ता शामिल हैं।
इनके अलावा सेक्रेड हार्ट स्कूल, मऊ से हरिकृष्ण बर्नवाल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, आजमगढ़ से यश बर्नवाल, नेक्सजेन इनर्जिया लिमिटेड से डॉ. पीयूष द्विवेदी, ग्लोकल यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर डॉ. पीके भारती, नेशनल माडल जूनियर हाईस्कूल से अनस जिलानी, ओम ट्रामा सेंटर से डॉ. दिनेश पाल सिंह, एल्डिको से सुरेंद्र कुमार जग्गी, ओआरओ कंस्ट्रक्शन से विश्वकांत त्रिपाठी, स्मार्ड विंडो सॉल्यूशन इंडस्ट्री से मनोज मिश्रा, साहू बिल्डर्स से नीरज साहू, अपर होंडा से अपर गोयल, विहान आटोमोबाइल्स से शिवांग कुछाल, चंदन हास्पिटल से डॉ. राज गोयल, कल्कि धाम मंदिर से सार्थक ग्रोवर को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र दिया गया।