Know what your Ear Shape says about your personality: आपने वो कहावत सुनी होगी, ‘किसी को कानों कान खबर न हो…’ अक्सर लोग अपने राज छिपाने के लिए कानों से ही बचाने की कवायद करते हैं. लेकिन दिक्कत ये है कि ‘दीवारों के भी ‘कान’ होते हैं.’ शायद यही वजह है कि ये कान कई राज लोगों को बता डालते हैं. लेकिन अब जुमलों की क्या बात करें, असल में भी आपके कान आपके राज खोलने में पीछे नहीं हटते. जी हां, आपके कान का आकार आपकी पर्सनेलिटी के कई राज खोलने के काम करता है. आप मेहनती हैं या आराम पसंद, आप जल्दी गुस्सा हो जाते हैं या आपको दूसरों की बात पचाना आता है… ये सब बातें आपके कान के आकार को देखकर बताई जा सकती है. आइए आपको बताते हैं कि किस तरह के कान के आकार वाले लोगों को व्यक्तित्व कैसा होता है.
कान के आकार की बात करें तो मुख्य रूप से लोगों में तीन या 4 तरह के कानों के आकार होते हैं. जैसे गोल कान, चौकोर कान और नुकीले या पॉइंटिड कान. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आपके कान आपकी व्यक्तित्व के कई राज खोलते हैं. इतना ही नहीं ये आपके भाग्य का भी लेखा जोखा बताते हैं.
बड़े कान वाले लोग
जिनके कान बड़े होते हैं वह स्वभाव से काफी शांत और स्थिर होते हैं. इसके साथ ही ऐसे लोगों में आत्मविश्वास भी खूब होता है. ये लोग भरी सभा में भी खुलकर अपनी बात रख सकते हैं. ऐसे लोग आसानी से नकारात्मक नहीं होते और बुरे हालातों में हार भी नहीं मानते. मुसीबत की घड़ी में ये लोग पीठ नहीं दिखाते. अच्छी बात ये है कि ऐसे लोगों के जीवन में पैसे और शोहरत की कमी नहीं होती है.
बड़े कान वाले लोग शांत स्वभाव के होते हैं.
घुमावदार कान
अगर आपके कान घुमावदार हैं तो ऐसे लोग तर्क के आधार पर ही अपनी बात रखते हैं और फैसले लेते हैं. अक्सर लोग इमोशन में आकर फैसले लेते हैं, लेकिन ये लोग अपने फैसले इस आधार पर नहीं लेते. ये लोग काफी एडजस्टेबल होते हैं और अगर ये कहीं हार जाएं तो इनमें उन हालातों से उबरने का जज्बा भी होता है.
छोटे कान
जिन लोगों के कान अपेक्षाकृत छोटे होते हैं, वो थोड़े शर्मीले स्वभाव के होते हैं. ये लोग बाहर कम और अपने परिवार के साथ रहना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे लोग बहुत ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते. लेकिन अगर जरूरत पड़े तो ये अपनी बात बखूबी कहना जानते हैं.
छोटे कान वाले लोग थोड़े शर्मीले स्वभाव के होते हैं.
पॉइंटेड कान
अगर कान का निचला हिस्सा W जैसे आकार का हो तो ये कान पॉइटेड कान कहलाते हैं. ऐसे लोग अपनी कल्पनाओं में खूब जीते हैं. इनके खयाली पुलाव आप खूब देख पाएंगे. ये लोग सोच से क्रिएटिव होते हैं और दुनिया से अलग नजरिया रखते हैं. ये लोग काफी महत्वकांक्षी होते हैं.
FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 23:34 IST