70 साल के मोहन लाल और 75 साल के वीरेंद्र कुमार शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उम्र के आखिरी पड़ाव में जब लोग दूसरों पर आश्रित हो जाते हैं और दुनियादारी से दूरी बना लेते हैं, ऐसे में शहर के 70 वर्षीय मोहन लाल और 75 वर्षीय वीरेंद्र कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) देकर मिसाल कायम की है। असदपुर क्याम स्थित नीहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने केंद्र पर दोनों ने परीक्षा दी। दोनों बुजुर्ग परीक्षार्थियों के पढ़ाई के प्रति जज्बे को सभी सलाम कर रहे हैं। मोहन लाल का यह दूसरा प्रयास है तो वीरेंद्र का पहला प्रयास है। दोनों का कहना है कि यदि सफलता न मिली तो फिर से प्रयास करेंगे।
राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) अलीगढ़ के 18 केंद्रों पर हुई। नीहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या कल्पलता चंद्रहास ने बताया कि केंद्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में से दो के रिकार्ड पर बुजुर्गों के फोटो लगे थे। स्टाफ को लगा कि शायद परीक्षाार्थियों ने गलती से अपने बुजुर्ग पिता या बाबा का फोटो लगा दिया हो। लेकिन जब दोनों बुजुर्ग परीक्षा देने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वह खुद परीक्षा देने आए हैं।