पिंक बूथ को सजाया गया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव में मंगलवार को बरेली और आंवला के 38.16 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग अपना नेता चुनेंगे। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंचते ही सक्रिय हो गई हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। चुनाव में पांच कंपनी पीएसी के साथ 35 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पांच हजार पुलिस और होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा बंदोबस्त संभालेंगे। जिले के प्रत्येक थाने में तीन-तीन क्यूआरटी की तैनाती हुई है। कंट्रांल रूम के जरिये पल-पल की जानकारी रखी जाएगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बरेली की पांच, आंवला की तीन विधानसभा क्षेत्र में 3089 बूथ हैं। जबकि आंवला लोकसभा में बदायूं जिले की दो विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, यहां 896 पोलिंग बूथ और इतनी ही पोलिंग पार्टियां हैं। बरेली लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र बरेली शहर, बरेली कैंट, नवाबगंज, भोजीपुरा, मीरगंज में 19,24,434 मतदाता हैं।
आंवला में बरेली के तीन विधानसभा क्षेत्र फरीदपुर, आंवला, बिथरी चैनपुर और बदायूं के शेखूपुर, दातागंज को मिलाकर 18,91,713 मतदाता हैं। जो आज मतदान करने घर से निकलेंगे। बरेली लोकसभा क्षेत्र में 1959 बूथ हैं। इसमें बरेली में 332 बूथ और आंवला के 305 बूथ (शेखूपुर और दातागंज के 97 बूथ) क्रिटिकल हैं। बरेली और आंवला लोकसभा में पहली बार 62,513 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं हैं।