ग्राम पंचायत हरीनगर मतदान केन्द्र पर लगी मतदान करने के लिए मतदाताओं की लाइन
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस संसदीय सीट पर मंगलवार को 55.36 मतदान प्रतिशत रहा है। 2019 के चुनाव के मुकाबले 6.29 प्रतिशत कम है। मतदान को लेकर पूरे दिन प्रशासनिक अमला सतर्क रहा। मतदान प्रतिशत में गिरावट बहिष्कार की वजह मानी जा रही है। कई गांवों में हुए बहिष्कार के चलते मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा है।
हाथरस संसदीय सीट पर पांच विधानसभाओं में मतदान हुआ था। तीसरे चरण में जिले में हो रहे मतदान को लेकर प्रेक्षक पी श्री वेंकटा प्रिया, जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय बरामई बूथ संख्या 03, संविलियन विद्यालय हतीसा बूथ संख्या 220 और रामबाग इंटर कॉलेज के बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों पर तैनात मतदान कार्मिकों से मतदान के बारे में जानकारी की। उन्होंने पीठासीन अधिकारी को प्रत्येक दो घंटे पर वोटर टर्न आउट एप पर सूचना अपलोड करने के निर्देश दिए। इस दौरान मतदाताओं से भी वार्ता की।
लोकसभा चुनाव 2024 प्रति दो घंटे में मतदान प्रतिशत
- विधानसभा — 9 बजे — 11 बजे — 1 बजे — 3 बजे — 5 बजे — 6 बजे
- छर्रा — 14.5 — 28.01 — 39.05 — 47.02 — 56.06 — 57.78
- इगलास — 13.75 — 25.63 — 35.96 — 42.76 — 51.87 — 53.86
- हाथरस — 11.5 — 23.22 — 38.03 — 44.92 — 54.32 — 56.5
- सादाबाद — 13.78 — 24.61 — 36.56 — 42.1 — 50.78 — 52.49
- सिकंदराराऊ — 13.78 — 27.12 — 39.05 — 46.23 — 54.3 — 56.1
- कुल — 13.43 — 25.68 — 37.72 — 44.6 — 53.48 — 55.36
विधानसभा — 2019 — 2024
छर्रा — 60.8 — 57.78
इगलास — 63.25 — 53.86
हाथरस — 64.33 — 56.5
सादाबाद — 59.42 — 52.49
सिकंदराराऊ — 60.45 — 56.1
कुल — 61.65 — 55.36
गर्मी से ठिठके कदम, गिरकर संभला मतदान प्रतिशत फिरा गिरा
गर्मी के कारण मतदाताओं के कदम ठिठक गए। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता गया, मतदान की गति सुस्त होती गई। दोपहर को मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया। शाम तक मतदान प्रतिशत गिरता चला गया। 7 मई को हाथरस लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। सुबह के समय मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। गर्मी के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री व अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता गया, मतदान की रफ्तार धीमी होती गई। दोपहर को मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे तक 13.43 फीसदी मतदान हुआ था। 11 बजे तक 25.68 फीसदी मतदान हुआ था। दोपहर को एक बजे तक 37.72 फीसदी मतदान हुआ। तीन बजे तक 44.6 फीसदी मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 53.48 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि यहां मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई तो प्रशासन को मतदान प्रतिशत बढ़ने की आस जगी, फिर से शाम तक फाइनल मतदान 55.36 प्रतिशत रहा।आखिरी एक घंटे में महज 1.88 फीसदी ही मतदान हो सका।