हमीरपुर। हमीरपुर जिले में शनिवार को सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। जब कि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें दो लोगो की नाजुक हालत को देखते हुये उन्हें उरई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब यह सभी लोग बोलेरो में सवार होकर एक शादी समारोह में जा रहे थे, और अचानक तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फट गया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
बतादें कि यह पूरा मामला हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के झबरा मोड़ का है। जहाँ महोबा निवासी नीरज सिंह अपने परिवार के साथ अपने सगे साले की शादी में शामिल होने के लिए गाड़ी से जा रहे थे। तभी भीषण गर्मी के चलते गाड़ी का टायर फटने से बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बच्चों व व्यस्क सहित 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी सरीला ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने माँ सहित दो मासूम बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों को उरई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।