07:05 PM, 13-May-2024
GT vs KKR Live: खराब मौसम के कारण टॉस में देरी
अहमदाबाद में खराब मौसम के कारण टॉस में देरी है। वहां हल्की-हल्की बारिश हो रही है। इसकी वजह से मैदान और पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। खिलाड़ी और फैंस स्टेडियम पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में बारिश रुकने और मैच शुरू होने की संभावना है। गुजरात के लिए ये करो या मरो वाला मैच है। अगर मैच रद्द होता है तो गुजरात को काफी नुकसान होगा और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। उन्हें हर हाल में दो अंक चाहिए और इसके बाद दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा।
06:31 PM, 13-May-2024
GT vs KKR Live: केकेआर के लिए नरेन हैं तुरुप का इक्का
जहां तक केकेआर का सवाल है तो वह शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी। उसे शीर्ष की दो टीम में बने रहने के लिए बाकी बचे दो मैच में केवल एक जीत की जरूरत है। केकेआर ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित की। केकेआर के लिए सुनील नारायण अभी तक तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। उन्होंने अभी तक 461 रन बनाने के अलावा 15 विकेट लिए हैंं। वेस्टइंडीज के एक अन्य खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने भी 222 रन बनाने के साथ 15 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी है। लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक 18 विकेट लिए हैं और वह अच्छी लय में दिख रहे हैं। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करेंगे। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है और यह मैच भी बड़े स्कोर वाला हो सकता है। टाइटंस ने केकेआर के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है लेकिन वह किसी तरह की ढिलाई नहीं बरत सकता है क्योंकि पिछले साल इसी मैदान पर रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में यश दयाल पर लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई थी।
06:30 PM, 13-May-2024
GT vs KKR Live: गेंदबाज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
टाइटंस के गेंदबाज इस सत्र में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उसके तेज गेंदबाजों में निरंतरता का अभाव है जबकि स्पिनर रन लुटा रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में हालांकि उसने पहले तीन ओवर में ही तीन विकेट हासिल कर लिए थे। अनुभवी मोहित शर्मा और राशिद खान का गेंदबाजी में प्रदर्शन टीम के लिए काफी मायने रखेगा। बल्लेबाजी में टाइटंस के शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच को छोड़कर बाकी मैचों में उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। गिल और सुदर्शन ने पिछले मैच में पहले विकेट के लिए 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।
06:30 PM, 13-May-2024
GT vs KKR Live: रोमांचक मोड़ पर पहुंची प्लेऑफ की जंग
प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम केकेआर के खिलाफ इन दोनों का प्रदर्शन टाइटंस के लिए काफी मायने रखेगा। अभी सात टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। राजस्थान रॉयल्स (16) और सनराइजर्स हैदराबाद (14) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपरजाइंट्स के समान 12 अंक हैं। टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के 10 अंक हैं और वह अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकते हैं। टाइटंस का नेट रनरेट अच्छा नहीं है और ऐसे में अगर टीम अंतिम चार में जगह बनाती है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। यह हालांकि निश्चित है कि टाइटंस की टीम अगर-मगर के समीकरण में बने रहने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
06:30 PM, 13-May-2024
GT vs KKR Live: शुभमन गिल की फॉर्म में वापसी
कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म में वापसी से उत्साहित गुजरात टाइटंस को अगर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना है तो उसे अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले आईपीएल मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।गिल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यह आईपीएल में उनका चौथा शतक था। उनके अलावा साईं सुदर्शन ने भी शतक लगाया।
06:22 PM, 13-May-2024
GT vs KKR Live Score: खराब मौसम के कारण टॉस में देरी, कोलकाता के खिलाफ गुजरात के लिए करो या मरो वाला मैच
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। आज आईपीएल 2024 के 63वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने पिछले मैच में चेन्नई पर बड़ी जीत हासिल की थी। प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए उसे यह मैच भी जीतना जरूरी है। वहीं, कोलकाता की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। हालांकि, टीम अपने बाकी बचे लीग मैच जीतकर शीर्ष पर रहने की कोशिश करेगी।