छात्र का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला में सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में कम अंक आने पर झांसी के एक छात्र ने टूंडला स्टेशन के पास ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र गाजियाबाद में मामा के घर रहकर इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स कर रहा था। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है।
झांसी के तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के गांव उल्दन निवासी शिक्षक राजीव व्यास का 19 वर्षीय पुत्र संस्कार व्यास इंटरमीडिएट का छात्र था। इसी वर्ष उसने सीबीएसई की परीक्षा दी थी। इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद वह इंजीनियरिंग करना चाहता था। इंग्लिश स्पीकिंग सही करने के लिए 20 दिन पूर्व वह अपने मामा राजनारायण निवासी गाजियाबाद के यहां कोचिंग करने पहुंच गया था। सोमवार दोपहर परीक्षा परिणाम आया था तो परीक्षा में उसके उम्मीद से कम 65 प्रतिशत अंक आए। इससे वह आहत था।
वहीं कम अंक आने पर उसकी मां वंदना देवी ने उसे कड़ी मेहनत करने व माेबाइल से दूर रहे को कहा था। वह दोपहर एक बजे के करीब अपनी मामी आरती से थोड़ी देर में लौटने की बात कहते हुए घर से निकल गया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। मामा उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच छात्र संस्कार ने रात 8:15 बजे करीब टूंडला स्टेशन के निकट खंभा नंबर 1249/28 के पास दिल्ली की ओर से आ रही गरीबरथ एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
परिजन के मुताबिक छात्र दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। फिरोजाबाद जिला अस्पताल पहुंची मां वंदना, मामा राजनरायन व मामी आरती का रोते हुए बुरा हाल था। थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि छात्र ने ट्रेन से कटकर जान दी है। मृतक छात्र के शव का पाेस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।