मुरादाबाद एयरपोर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद एयरपोर्ट का उद्घाटन हुए 65 दिन बीत चुके हैं। उद्घाटन से पहले की दिक्कतें अब तक बरकरार हैं। निजी कंपनी न तो विमान की व्यवस्था कर पाई है और न पायलटों की। इसी तरह एचपीसीएल कंपनी को फ्यूल स्टेशन स्थापित करने के लिए अनुमति नहीं मिली है।
10 मार्च को जब उद्घाटन हुआ तो शहर के लोगों को लगा कि अब एक दशक पुराना सपना पूरा हो जाएगा। निजी कंपनी व एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दावा किया कि सप्ताह भर के अंदर उड़ान शुरू हो जाएगी। बाद में पता चला कि फ्लाई बिग कंपनी के पास सिर्फ दो विमान हैं, जिनसे आजमगढ़, अलीगढ़, चित्रकूट व श्रावस्ती एयरपोर्ट पर सेवाएं दी जा रहीं हैं।
ऐसे में मुरादाबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू नहीं हो पाई। छोटे विमान लखनऊ से ईंधन रखकर नहीं ला सकते इसलिए हवाई अड्डे पर फ्यूल स्टेशन बनाने की अनुमति मांग गई। एचपीसीएल कंपनी की यह फाइल अब तक डीजीसीए कार्यालय में अटकी है।
इन सभी खामियों के कारण मुरादाबाद के लोगों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। अब कंपनी दावा कर रही है कि चुनाव के बाद मुरादाबाद से फ्लाइट शुरू होगी।