अखिलेश यादव, सुब्रत पाठक, इमरान बिन जफर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इत्रनगरी का सियासी दंगल जीतने उतरे उम्मीदवारों का चुनावी खर्च सामने आ गया है। इसमें सपा के अखिलेश यादव ने अपने प्रतिद्वंदियों से ज्यादा रकम खर्च कर डाली है। उनके बाद भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक हैं। चुनावी खर्च के मामले में बसपा उम्मीदवार इमरान बिन जफर अपने दोनों मुख्य प्रतिद्वंदी से काफी पीछे हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार काफी पीछे हैं।
दरअसल यह चुनावी खर्च चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले तक यानी 10 मई तक का है। निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक के सामने उम्मीदवारों ने नियम के मुताबिक अलग-अलग अंतराल में तीन बार खर्च का ब्योरा दिया गया है। इसमें पहली बार दो मई, उसके बाद छह मई और फिर 10 मई को ब्योरा जमा किया गया है। उसके तहत सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव 36 लाख 20 हजार 743 रुपये खर्च कर सबसे आगे हैं।
अखिलेश के ठीक बाद भाजपा के सुब्रत पाठक की ओर से 27 लाख 18 हजार 847 रुपये का खर्च दिखाया गया है। बसपा उम्मीदवार इमरान बिन जफर की ओर से तीन लाख 54 हजार 420 रुपये का खर्च दिखाया गया है। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के आलोक वर्मा ने बसपा उम्मीदवार से ज्यादा रकम खर्च होना बताया है। उन्होंने 10 मई तक पांच लाख 50 हजार 290 रुपये का खर्च दिखाया है। जिला कोषाधिकारी अनिल मिश्र ने बताया कि उम्मीदवारों की ओर से तीन बार में खर्च का ब्योरा जमा किया गया है। यह खर्च नामांकन के बाद से 10 मई तक का है। चुनाव के बाद कुल खर्च का ब्योरा देना होगा।