कानपुर में भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शनिवार को गर्मी से प्रदेश में सबसे अधिक कानपुर तपा। राजस्थान के थार मरुस्थल से होकर आईं पश्चिमी हवाओं ने तपिश बढ़ा दी। एयरफोर्स सबस्टेशन क्षेत्र में पारा उछलकर 46.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह प्रदेश में अधिकतम तापमान रहा। वहीं सीएसए की मौसम वेधशाला में 44.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
29 साल बाद 18 मई इतनी गर्म रही। इसके पहले वर्ष 1995 में पारा 45.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था। तपिश ने लोगों का बुरा हाल कर दिया। बाहर निकले नौनिहाल झुलस गए। गर्मी ने हीट एग्जॉर्शन, डायरिया, गैस्ट्रोइंटाइटिस, इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस, वायरल संक्रमण के रोगी बढ़ा दिए। सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि दिन और रात दोनों के तापमान में सामान्य औसत से 4.4 डिग्री बढ़ोत्तरी हुई है। गर्मी अभी इसी तरह बनी रहेगी। तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस अभी और बढ़ सकता है।