ration
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली जिले में सरकारी राशन की दुकानों पर अब मई माह के राशन में बाजरा नहीं मिलेगा बल्कि गेहूं और चावल लाभार्थियों को दिया जाएगा। इस आदेश से राशनकार्ड धारकों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि कम मात्रा होने से बाजरा मिलने से पिसाना मुश्किल था। गर्मी में बाजरा का सेवन भी नहीं हो पा रहा था।
जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह के मुताबिक बतौर मोटा अनाज बाजरा का वितरण कोटे की दुकानों पर शासनादेश के तहत हो रहा था। अबकी बार जो राशन की आपूर्ति हुई है, उसमें बाजरा शामिल नहीं है। सिर्फ गेहूं और चावल ही वितरण के लिए आया है।
ये भी पढ़ें- हेमलता हत्याकांड में नया मोड़: पत्नी को बर्बरता से पीटता था पति, आखिरी 3 दिन में लुटाया प्यार; सनसनीखेज खुलासा
स्टॉक में पड़ा है बाजरा
जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि पूर्व में उपलब्ध बाजरा का वितरण भी पूरी तरह नहीं हो सका था। शेष स्टॉक में पड़ा है। उसके संबंध में अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। बताया जाता है कि गर्मी के मौसम में बाजरा के सेवन से भारीपन रहता है। कोटेदारों की ओर से बीते माह ही बाजरा वितरण में कठिनाई की संभावना जताई गई थी।