Mangalwar Upay: राम (Ram) भक्त हनुमान जी (Hanuman ji) की पूजा के लिए मंगलवार (Tuesday) के दिन को सर्वोत्तम माना गया है. इस दिन किए पूजा, व्रत और उपायों से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
यही कारण है कि मंगलवार के दिन हनुमान मंदिरों में भक्तों का अंबार लगा होता है. हनुमान जी को कलियुग का जागृत देवता भी कहा जाता है. यदि आप हनुमान को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इसके लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम है.
मंगलवार को क्यों कहा जाता है हनुमान जी का दिन
हिंदू धर्म में अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा के लिए सप्ताह के अलग-अलग वार समर्पित हैं. इसी तरह हनुमान जी की पूजा (Hanuman ji Puja) के लिए मंगलवार के दिन को श्रेष्ठ माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुमान मंगलवार के दिन ही पवनपुत्र हनुमान का जन्म हुआ था. इसलिए यह दिन उनकी पूजा और व्रत के लिए शुभ है.
मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए. नियमों का पालन न करने पर हनुमान जी रुष्ट भी हो सकते हैं. इसलिए मंगलवार के दिन जाने-अनजाने में भी कोई ऐसा काम न करें, जिससे आपको हनुमान जी की नाराजगी का सामना करना पड़े.
मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें 5 काम (Don’t do 5 things on Tuesday)
- नमक का सेवन: मंगलवार के दिन नमक के सेवन से परहेज करें. ऐसा माना जाता है कि इस दिन नमकयुक्त भोजन करने से कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है और साथ ही इसका प्रतिकूल प्रभाव सेहत पर भी पड़ता है.
- तामसिक भोजन का सेवन: आप मंगलवार के दिन व्रत रखें या न रखें. लेकिन मांसहार भोजन का सेवन इस दिन कभी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी भयंकर नाराज होते हैं और जीवन में परेशानियां शुरू हो जाती है.
- कर्ज का लेन-देन: मंगलवार का दिन कर्ज के लेन-देन के लिए अच्छा नहीं होता है. यदि आप इस दिन किसी को कर्ज देते हैं तो पैसा वापस मिलने की संभावना न के बराबर होती है. साथ ही इस दिन किसी से उधारी भी लेने से बचें. लेकिन पहले लिए हुए उधारी पैसे आप मंगलवार के दिन वापिस कर सकते हैं.
- इन चीजों की खरीदारी: मंगलवार के दिन आपको लोहे और काले कपड़ों की खरीदारी से भी बचना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन स्टील, एल्युमिनियम या फिर तेजधार वाली चीजें भी नहीं खरीदें.
- सुहाग का सामान न खरीदें: सुहागिन स्त्रियों को मंगलवार के दिन सुहाग से जुड़े सौंदर्य प्रसाधान का सामान नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करना वैवाहिक जीवन के लिए शुभ नहीं होता है और जीवनसाथी के वाद-विवाद की स्थिति बनती है.
ये भी पढ़ें: Shani Jayanti 2024: ज्येष्ठ माह में कब है शनि जयंती, साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित लोग जरूर करें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.