गंगा में प्रदर्शन के दौरान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू में हृदय के मरीजों के लिए सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक का चौथा और आधा पांचवां तल देने की मांग को लेकर अनशन करने वाले प्रोफेसर ओमशंकर के समर्थन में युवाओं ने गंगा में खड़े होकर थाली बजाई। साथ ही विश्वनाथ मंदिर के बाहर छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। मंगलवार को भीम आर्मी के सदस्यों, फादर आनंद प्रोफेसर को अपना समर्थन देने पहुंचे।
हृदय रोग विभाग में अनशन पर बैठे प्रो. ओमशंकर ने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार के तहत मरीजों को बेहतर जांच, इलाज की सुविधाएं मिलनी चाहिए। आश्चर्य की बात यह है कि आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने मार्च को एसएसबी का चौथा तल और आधा पांचवां तल देने का लिखित पत्र दिया था, लेकिन अब तक मरीजों को जगह नहीं मिली। जब तक मांगें नहीं मानी जाती हैं तब तक अनशन जारी रहेगा।
हस्ताक्षर अभियान में अमर, मोहित, महेंद्र, मारुति, मुकुल, ऋषिकेश मौजूद रहे। सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में युवकों ने रामनगर में गंगा में खड़े होकर थाली, लोटा बजाकर विरोध किया। कहा कि प्रो. ओमशंकर की मांग पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान अशोक यादव, लवकुश साहनी, सुनील जायसवाल, जितेंद्र साहनी मौजूद रहे।
कुलपति आवास पर चली अधिकारियों की बैठक
मंगलवार देर शाम एक बार फिर कुलपति आवास पर बैठक हुई। कुलपति के साथ ही चीफ प्रॉक्टर, आईएमएस से जुड़े अधिकारी ने पूरी प्रकिया पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में क्या चर्चा हुई, इस पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। मंगलवार को आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि नियमानुसार हृदय रोग विभाग को जो बेड मिलनी चाहिए, वो उन्हें दी जा रही है। अब उन्हें मरीजों के हित में अपना अनशन खत्म कर देना चाहिए।