एसएसबी में चस्पा लैब कर्मचारियों के अंदर लन आने का नोटिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) के वार्डों में निजी लैब के कर्मचारी न केवल बेधड़क घूम रहे हैं, बल्कि मरीजों के बेड तक पहुंचकर उनका ब्लड सैंपल भी ले रहे हैं। इस तरह की घटना आए दिन देखने को मिल रही हैं। बृहस्पतिवार को भी यहां कर्मचारी घूमते नजर आए।
पिछले दिनों कुछ लैब के कर्मचारी बीएचयू अस्पताल से पकड़े गए थे, जिसके बाद कुछ अंकुश लग गया था लेकिन अब इन लोगों ने सुपर स्पेशियलिटी में आना जाना शुरू कर दिया है। बीएचयू एसएसबी के भूतल पर गैस्ट्रोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, सर्जिकल आंकोलॉजी सहित अन्य विभागों की ओपीडी चलती है।
परिजनों से मांगते हैं जांच का पर्चा
एसएसबी वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों के मुताबिक लंका, रश्मिनगर, ट्रॉमा सेंटर के आसपास के कुछ निजी लैब के कर्मचारी ब्लड सैंपल लेने के लिए ज्यादा आने लगे हैं। वह डॉक्टर द्वारा लिखी गई जांच का पर्चा मांगते हैं, इसके बाद बीएचयू में जांच कराने से रिपोर्ट में देरी और उनके द्वारा जांच करवाने से रिपोर्ट जल्दी मिलने का हवाला भी देते हैं।
केस-1
पहले तल के न्यूरोलॉजी वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन गाजीपुर निवासी एके श्रीवास्तव का कहना है कि वार्ड में एक युवक ने पर्चा मांगकर जांच के लिए ब्लड सैंपल लेने की बात कही। युवक के बीएचयू कर्मचारी न होने का शक हुआ तो उससे नाम, विभाग पूछा गया तो वह तेजी से भाग निकला।
केस-2
तीसरे तल पर नेफ्रोलॉजी वार्ड में बुधवार की दोपहर में दो युवक हाथ में ब्लड सैंपल का वायल लेकर अंदर घुसे। वहां गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने उनसे पूछा तो पहले उन्होंने अस्पताल कर्मचारी बताया। जब गार्ड ने पूछताछ शुरू की तो बिना कुछ बताए चल पड़े। पूछने पर गार्ड ने बताया कि बहुत से बाहरी लैब के लोग घूम रहे हैं।
बोले अधिकारी
सुरक्षाकर्मियों को सजगता से डयूटी करने को कहा गया है। मरीजों, परिजनों के जागरूकता के लिए बाहरी लैब के कर्मचारियों के न आने की सूचना लगवाई गई है। सीसी कैमरे से भी निगरानी करवाई जा रही है। – प्रो. शिवप्रकाश सिंह, चीफ प्रॉक्टर बीएचयू