– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एसटीएफ ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के तीन सदस्यों को चिनहट थानाक्षेत्र स्थित टाटा टेल्को कंपनी के पास से गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से नशीली दवा ट्रामाडॉल की 13,500 गोलियां बरामद की हैं। तीनों तस्कर साहिल उर्फ हैदर अली उर्फ साहिल मुखौटा, अब्दुल्ला सुहैल उर्फ अंधा व मोहम्मद एनफ उर्फ दानिश कालिया राजधानी के मदेयगंज इलाके के रहने वाले हैं।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य साहिल के बारे में सूचना मिली थी कि वह अपने साथियों से चिनहट में टाटा टेल्को कंपनी के गेट के पास मिलने आने वाला है। एसटीएफ ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करता है।
साहिल व अब्दुल्ला डार्कवेब व व्हाईट वेब वेबसाइट के माध्यम से भारत, यूएसए सहित अन्य कई देशों के ग्राहकों का डाटा जुटाते हैं। इसके बाद टेक्स्ट नाउ, सेकंड लाइन एप आदि एप्लीकेशन के जरिये वर्चुअल नंबर प्राप्त करके संपर्क करते है। जिस कस्टमर को नशीली दवाओं की जरूरत होती है, उनसे कैश एप, वेनमो, पेपल जैसे पेमेंट गेटवे के माध्यम से पैसे प्राप्त कर दवाएं उपलब्ध कराते हैं। इसमें मोटा मुनाफा होता है। एसटीएफ ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
खदरा में चल रहा बड़ा रैकेट
एसटीएफ के मुताबिक खदरा इलाके में नशीली दवाओं की तस्करी का बड़ा रैकेट चल रहा है। इसमें शामिल युवक रातभर कंप्यूटर के जरिए ग्राहकों का डाटा जुटाते हैं और उन्हें कूरिअर के जरिये सप्लाई करते हैं। बता दें कि हाल ही में मुंबई एनसीबी की टीम ने भी खदरा इलाके में छापा मारा था। मुंबई एयरपोर्ट में नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद होने के बाद टीम छानबीन के लिए लखनऊ आई थी। एसटीएफ यह पता लगा रही है कि इन युवकों को दवा की सप्लाई कौन करता है।