नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी ये मूवी सिनेमाघरों में शुक्रवार यानी 24 मई को दस्तक दे चुकी है. इसमें मनोज बाजपेयी ने अपना फुल एक्शन अवतार दिखाया है, लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं. किसी ने फिल्म की कहानी को कमजोर बताया है तो किसी ने कहा कि ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है. इस बीच ‘भैया जी’ के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ की शुरुआत बहुत कम कलेक्शन के साथ हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन देशभर में सिर्फ 1.30 करोड़ का बिजनेस किया है. वैसे ये अर्ली स्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. अब देखना होगा कि वीकेंड पर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ की कमाई में इजाफा होता है या फिर नहीं.
क्या है फिल्म की कहानी?
मनोज बाजपेयी ने ‘भैया जी’ में बाहुबली भैया जी उर्फ राम चरण का किरदार निभाया है, जो बिहार का रहने वाला है. फिल्म में दिखाया गया है कि दिल्ली में भैया जी के भाई की हत्या हो जाती है. इसके बाद वह अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए निकल पड़ता है. ‘भैया जी’ एक फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्म है, जिसमे मनोज बाजपेयी ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने एक्शन अवतार से भी फैंस को चौंकाया है.