पिता के साथ ध्रुव जुरैल
– फोटो : संवाद
विस्तार
ताजनगरी के क्रिकेटर शुक्रवार रात खेले गए आईपीएल मैच में अपनी टीम राजस्थान रॉयल को जीत तो नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए। दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने से मैच हाथ से निकल गया।
ध्रुव जूरैल ने मैच से पहले फोन पर अपने कोच परविंदर यादव से बात की थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस अहम मुकाबले के लिए आशीर्वाद लिया। कोच ने उसे अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखने की सलाह दी। ध्रुव के पिता नेम सिंह भी उसका हौसला बढ़ाने के लिए चेन्नई गए हुए थे। ध्रुव ने पिता से भी काफी देर बात की।
पिता को उन्होंने भरोसा दिलाया था कि वह अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर अपना पूरा योगदान देने का पूरा प्रयास करेंगे। नेम सिंह ने भी उसे आशीर्वाद दिया। नेम सिंह ने चेन्नई से अमर उजाला को फोन पर बताया कि वे बेटे के प्रदर्शन से खुश हैं। जीत-हार खेल का हिस्सा होती है। ध्रुव ने अपनी टीम को जिताने का पूरा प्रयास किया। अगर उनकी टीम जीत जाती तो यह खुशी बढ़कर चार गुना हो जाती। उन्हें यह देखकर अच्छा लगता है कि बेटा शहर का नाम रोशन कर रहा है।
बता दें शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के के विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने 35 गेंदों पर 56 रन ठोंक डाले। इस अर्धशतक के साथ ही आईपीएल में उनके 347 रन हो गए हैं। उनका इस समय स्ट्राइक रेट 151.52 है। बल्ले के साथ ही विकेट के पीछे भी वह कमाल दिखा रहे हैं।