08:26 AM, 25-May-2024
UP Lok Sabha Election 2024: मतदान से पहले पौधारोपण
प्रतापगढ़ में मतदाताओं ने अनोखी पहल की। यहां युवती ने मतदान से पहले पौधारोपण किया। पंचायत भवन भगवा में मतदान के पहले युवती ने पौधारोपण किया।
08:24 AM, 25-May-2024
व्हील चेयर से वोट डालने पहुंची बुजुर्ग
संतकबीरनगर संसदीय सीट के जहांगीरगंज बूथ पर व्हील चेयर से मतादाता दिव्यांग कुंती देवी मतदान करने पहुंचीं।
08:22 AM, 25-May-2024
जौनपुर की दो लोकसभा सीटों पर सात बजे से मतदान जारी है। जिले के सुरेरी के भानपुर व भदखिन में सुबह से मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोग लाइन में खड़े हुए हैं। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। खेतासराय के सोंधी मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा जांच के बाद मतदाताओं को मतदान के लिए भेजा जा रहा है। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं में मतदान के काफी उत्साह देखने को मिला।
08:21 AM, 25-May-2024
मतदान के बाद तस्वीर खींचाते हुए दंपती
अंबेडकरनगर लोकसभा के तिवारीपुर बूथ पर मतदान के बाद पत्नी संग खुशी जताते संगम पांडेय
08:19 AM, 25-May-2024
ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान
भदोही लोकसभा सीट के बूथ 66 अभोली में ईवीएम खराब हो गई। मतदान के लिए कतार में लगे लोग गर्मी से परेशान हैं। मतदान बाधित है।
08:18 AM, 25-May-2024
संतकबीरनगर के मगहर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी है। सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
08:16 AM, 25-May-2024
वोट देने के बाद की युवाओं में खुशी
अंबेडकरनगर लोकसभा का मतदान केंद्र उकरा पर वोट देने के बाद की युवाओं में खुशी है। उन्होंने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
08:13 AM, 25-May-2024
वोट डालने पहुंचे बीमार बुजुर्ग
बीमार हूं तो क्या हुआ। मुझे अपने वोट का महत्व पता है। कुछ इस अंदाज में कैथेटर लगा होने के बावजूद अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र केदारनगर में 86 वर्षीय हनीफ वोट देने पहुंचे।
08:11 AM, 25-May-2024
अंबेडकरनगर के बूथों पर लगी कतारें
अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र के गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के रामपुर पुवारी गांव में मतदान को लेकर उत्साह है। बूथों पर लंबी कतार लगीं हैं।
08:07 AM, 25-May-2024
प्रतापगढ़ के भोलियापुर में ईवीएम खराब
प्रतापगढ़ में सदर विकासखंड के भोलियापुर मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब हो गई। इस वजह से मतदान प्रभावित हो गया।