शराब के ठेके से वसूली करता सिपाही
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र की कोसमा चौकी पर तैनात एक मुख्य आरक्षी के आंतक से स्थानीय दुकानदार परेशान हैं। शराब के ठेका पर पहुंच कर सेल्समैन से हजार से पांच सौ रुपये तक की वसूली करता है। एक देसी ठेका से रुपये लेने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एएसपी ग्रामीण ने मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
खाकी वर्दी आम जनता को सुरक्षा का अहसास कराती है, लेकिन घिरोर में कोसमा चौकी क्षेत्र में इस वर्दी को पहने एक आरक्षी को देख कर दुकानदार दहशत में आ जाते हैं। कोसमा चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी दुकानदारों से वसूली करता है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें आरक्षी एक देसी शराब के ठेका में प्रवेश करता है और वहां मौजूद सेल्समैन से 500 रुपये की मांग करता है। सेल्समैन इस बारे में मालिक से बात करता है और फिर मुख्य आरक्षी को 500 रुपये दे देता है। सिपाही भी बेफिक्र होकर रुपये जेब में रख लेता है लेकिन वह भूल जाता है कि वहां लगे सीसीटीवी में उसकी हरकत रिकॉर्ड हो चुकी है। रुपये देने वाले सेल्समैन गुरवेंद्र ने बताया आरक्षी उनसे 500 रुपये ले गया। इससे पहले भी वह रुपये ले जा चुका है। कई अन्य दुकानदारों से भी वसूली करता है।
खुली वर्दी पहन कर घूमता है
जब कोई रुपये नहीं देता तो कोसमा चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी अचानक से उग्र हो जाता है। वर्दी के बटन खोल कर सड़क पर डंडा लहराते हुए किसी को भी लठी मार देता है। सिपाही का उग्र रूप देख कर लोग भागते नजर आते हैं। खुली बटनों वाले मुख्य आरक्षी का जहां स्थानीय लोगों में खौफ बना हुआ है, वहीं दुकानदार भी घबराए हुए हैं। देखना है कि वायरल वीडियो के बाद कोई कार्रवाई होती है या नहीं।
पुलिसकर्मी के खिलाफ होगी जांच
वहीं इस मामले में एएसपी ग्रामीण अनिल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है, प्रभारी निरीक्षक से जानकारी ली गई है। जांच की जा रही है। जांच में जो भी सत्यता सामने आएगी। उसके आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।