पंजाब में चुनाव के बीच बड़ी साजिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक जून को पंजाब में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर कनाडा में साजिश रची जाने लगी है। इन साजिशों को आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस और खालिस्तानी आतंकियों ने रचा है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनावों में सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल ने कनाडा से पंजाब की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र की पोलिंग स्टेशंस पर खालिस्तान का झंडा लहराने की साजिश की है। इसके लिए बाकायदा आतंकी संगठनों ने अपने गुर्गों के माध्यम से प्रत्येक पोलिंग स्टेशन में खालिस्तान झंडा लहराने और प्रोपेगंडा फैलाने के नाम पर एक-एक लाख रुपये इनाम देने का लालच दिया है। वहीं, दूसरी ओर इन्हीं चुनावों की आड़ में कनाडा में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन सिख फॉर जस्टिस ने कई बड़ी बैठकें कर लोकसभा चुनाव में माहौल बिगड़ने की साजिश भी तैयार की है।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देश में हो रहे आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव में खालिस्तानी आतंकियों ने खलल डालने की साजिश रची है। इस साजिश के तहत सिख फॉर जस्टिस ने पंजाब के अलग-अलग पोलिंग स्टेशनों पर खालिस्तानी झंडा लहराने की अपील की है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी से जड़े एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि पंजाब में एक जून को होने वाले मतदान से पहले कनाडा के कुछ अलग-अलग शहरों में खालिस्तानी आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों के बीच कई बैठकें की गईं। इन बैठकों के दौरान खालिस्तान का मुद्दा उठाया गया।
कनाडा में हुईं खालिस्तानी आतंकियों की बैठकें
सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह कनाडा के सरे और एडमंटन में हुईं खालिस्तानी आतंकियों की बैठकों के बाद पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने की पूरी रणनीति बनाई गई। हालांकि सूत्रों का कहना है कि रणनीति के बाद बहुत सी सिख संगतों ने इसका कनाडा में ही विरोध किया। लेकिन सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल ने पंजाब के लोगों को लालच देने की तैयारी शुरू की। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस दौरान खालिस्तानी आतंकी सगठनों ने तय किया कि एक जून को खालिस्तान झंडा फहराने के लक्ष्य को पूरा करने वाले को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। जानकारी इस तरह बात की भी मिली है कि सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस लक्ष्य को पूरा करने के एवज में लालच की राशि को बढ़ाने का भी एलान किया है।