लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए सियासी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो राज्यों में हुंकार भरेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा की कमान संभालेंगे। उधर, मौसम विभाग ने छह राज्यों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि मानसून के जल्द केरल पहुंचने की संभावना जताई है। उधर, सरकार ने साइबर धोखाधड़ी को लेकर आठ कंपनियों को काली सूची में डाला है। वहीं, पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने स्पष्ट किया है कि भूस्खलन से अब तक 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से अब तक 2000 से ज्यादा मौतें
पापुआ न्यू गिनी में शनिवार को पहाड़ी पर हुए भूस्खलन में अब तक सरकार ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की थी, लेकिन सोमवार को उसने स्पष्ट किया कि इस हादसे में 2,000 से अधिक लोग जिंदा दफन हो गए हैं। सरकार ने बताया कि उसने राहत कार्यों के लिए औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है। राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से 600 किमी दूर उत्तर-पश्चिम में एंगा प्रांत में यह भूस्खलन हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली से वाराणसी जा रहे इंडिगो विमान में बम की सूचना
दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। हवाईअड्डे के अधिकारी ने एएनआई को बताया विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है। पढ़ें पूरी खबर