मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और प्रतिभाशाली एक्टर फहद फासिल 41 की उम्र में अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) नाम की बीमारी से पीड़ित हो गए. एडीएचडी न्यूरोडेवलेपमेंटल डिसोर्डर है, जिसके तहत दिमाग का फोकस, व्यक्ति का व्यवहार और आवेग (इमोशंस) को कंट्रोल करने की क्षमता को प्रभावित करता है. यही बच्चों में कॉमन है लेकिन बड़ों के लिए यह खतरनाक मानी जाती है. फहद एक इवेंट में अपनी इस बीमारी और इससे उबरने के बारे में बात की.
फहद फासिल ने रविवार को पास के केरल के कोठामंगलम में ‘पीस वैली चिल्ड्रन विलेज’ का उद्घाटन करने के बाद कहा कि एक उन्होंने डॉक्टर से पूछा था कि क्या एडीएचडी का इलाज करना आसान है? फहद ने कहा, “डॉक्टर ने मुझसे कहा कि अगर कम उम्र में इसका पता चल जाए तो इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है.”
फहद फासिल ने आगे कहा, “मैंने पूछा कि क्या 41 साल की उम्र में ADHD होने पर इसे ठीक किया जा सकता है. मुझे 41 की उम्र में एडीएचडी हुआ और मैं ठीक हो रहा हूं.” फिल्म ‘आवेशम’ की सफलता के बाद उनका यह बयान आया है. आवेशम को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खूब सराहा है. फिल्म की सिनैमेटोग्राफी, एक्शन सींस, बीजीएम की भी खूब तारीफें हुईं.
‘आवेशम’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है. इसे जीतू माधवन ने लिखा और डायरेक्ट किया था. इसमें फहद एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं. अब, फहद निर्देशक जीतू जोसेफ के साथ काम करने जा रहे हैं. जीतू ने मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ का डायरेक्शन किया था.
इसके अलावा, फहद फासिल, फिर से अल्लु अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे. वह रजनीकांत स्टारर ‘वेट्टैयान’ में एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे. इसे टीजे ग्नानवेल ने लिखा और डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, राणा दुग्गुबाती और मंजू वारियर भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.
Tags: Fahadh faasil, South Film Industry
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 07:32 IST