धूप से बचने के लिए गमछा से सिर ढककर स्कूटी चलाता युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं में भीषण गर्मी का सितम जारी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान को 48.25 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। सुबह आठ बजे ही तेज धूप के कारण दोपहर जैसी तपिश रही। जिन्हें मजबूरी थी वो हाथ-मुंह ढककर पूरी तैयारी के साथ घर से निकले। बुधवार को भी तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के आसार हैं। गर्मी से अभी सात दिन तक राहत नहीं मिलने की संभावना है।
आमतौर पर ग्राहकों से गुलजार रहने वाले शहर के सभी प्रमुख बाजारों में भीषण गर्मी के कारण सन्नाटा पसरा रहा। मंगलवार को व्यस्ततम इलाका बड़ा बाजार, सराफा बाजार, घंटा घर, नगर पालिका बाजार, चूना मंडी आदि में गर्मी होने की वजह से भीड़ नजर नहीं आई। परशुराम चौक, कोतवाली रोड, भामाशाह चौक, महाराणा प्रताप चौक पर भी सन्नाटा नजर आया।
रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर राहत के इंतजाम नहीं
रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर सवारियों की भीड़ मंगलवार की दोपहर अधिक देखी गई, लेकिन यहां सवारियों को गर्मी से बचाने के इंतजाम नहीं थे। रोडवेज चौकी के पास लोग ठेले से ठंडा पानी पीने को मजबूर रहे। यहां शीतल जल प्याऊ की टोटियां सूखी पड़ी थी। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी गर्मी से बचाव के इंतजाम नाकाफी रहे। इधर उधर दुकानों में बैठकर लोगों ने शरण ली।