स्वदेशी हथियार
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
भारत और फ्रांस की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति 2024’ का 7वां एडिशन पिछले दिनों मेघालय में आयोजित किया गया। 13 से 26 मई तक चले इस सैन्य अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं ने हिस्सा लिया और एक्सचेंज ऑफ लॉलेज के साथ कई ऑपरेशनल ड्रिल्स को अंजाम दिया। लेकिन इस अभ्यास में सबसे ज्यादा चर्चा रही पहली भारतीय सब मशीन गन (SMG) की, जिसे मेक इन इंडिया के तहत भारत में डिजाइन और निर्मित किया गया है। फ्रांसिसी सेना भी इस घातक हथियार को देख कर चौंक गई और इस दौरान इसकी सटीकता और क्षमता का जायजा भी लिया। वहीं भारतीय सेना ने पहली बार फील्ड एरिया से आधिकारिक तौर पर इस सब मशीन गन की फोटो साझा की है।
खूबियों को निहारती दिखी फ्रेंच सेना
हाल ही में ईस्टर्न कमांड की निगरानी में मेघालय के उमरोई में भारत और फ्रांस की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति 2024’ का आयोजन किया गया। 13 मई से 26 मई तक चले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट और फ्रांसिसी सेना की तरफ से 13वीं विदेशी सेना हाफ ब्रिगेड (13 DBLE) के 90-90 सैनिकों ने हिस्सा लिया। वहीं इस सैन्य अभ्यास की समाप्ति के मौके पर भारतीय सेना ने हाल ही में सेना में शामिल की गई पहली भारतीय सब मशीन गन पिस्टल अस्मि (ASMI) की फोटो शेयर की, जिसमें फ्रेंच सेना इसकी खूबियों को नजदीकी से निहारती हुई दिखाई दे रही है। संभवतया यह पहला मौका है, जब भारतीय सेना ने फील्ड एरिया से 9 एमएम मशीन पिस्टल की ASMI की फोटो आधिकारिक तौर पर पब्लिक फोरम में जारी की है।
Exercise #Shakti 2024
The 7th edition of Joint Military Exercise #Shakti between #India🇮🇳 & #France🇫🇷 concluded at #Umroi in #Meghalaya, today. The closing ceremony witnessed final validation by Tri Service observer delegation group of both nations. The exercise facilitated… pic.twitter.com/5CFvFak2EX