संतों ने किया बंगलामुखी मंदिर में हवन पूजन व संत समागम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश की गौरवशाली संस्कृति के उत्थान और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए चल रहे महानुष्ठान का समापन मंगलवार को काशी में हुआ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से कमच्छा स्थित माता बंगलामुखी मंदिर में 51 वैदिक ब्राह्मणों ने 51 प्रकार की औषधियों से यज्ञ किया। इस दौरान संत समागम में संतों ने सनातन की रक्षा के साथ ही शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी महाराज के सानिध्य में देश के 21 राज्यों में यज्ञ व संत समागम के क्रम में अंतिम यज्ञ में साधु-संतों ने नरेंद्र मोदी को राजयोग की प्राप्ति की कामना, सनातन के उत्थान के लिए आहुतियां दीं। रवींद्रपुरी ने कहा कि देश में शत-प्रतिशत मतदान के लिए साधु-संन्यासी भी आगे आएं।
यज्ञाचार्य व महामंडलेश्वर (बैजनाथ धाम) स्वामी प्रकाशानंद ने बताया कि यज्ञ में लाल मिर्च के साथ माता बंगलामुखी का यज्ञ हुआ। इस अभियान की शुरुआत हरिद्वार में निरंजनी अखाड़ा से हुई। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, असम, बिहार आदि राज्यों में यज्ञ हो चुका है। अंत में संतों मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
संत समाज 30 मई तक काशी में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा। इस मौके पर बिजेंद्र कुमार मिश्रा, देवेंद्र कोहली, प्रभात गिरि, गोविंद गिरि, संतोष भारती, कृष्णागिरी, चैतन्य गिरी, अनिल अग्रवाल आदि रहे।