नई दिल्ली. बॉलीवुड में वैसे तो कई स्टार्स हैं, जिनके बेटों ने तो इंडस्ट्री में काम किया, लेकिन बेटियों में फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए रखी. अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर जैसे कई सितारों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. धर्मेंद्र का परिवार बॉलीवुड के नामी परिवारों में शामिल हैं. पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे हुए, दोनों बेटों ने तो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग का जलवा दिखाया, लेकिन बेटियां दूर रहीं. वहीं, हेमा के साथ शादी के बाद उनकी दो बेटियां हुईं, जिनमें से सिर्फ ईशा देओल में पर्दे पर एंट्री ली.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली, ईशा देओल ने 22 साल पहले बोनी कपूर की फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार जहां, दोनों मम्मी-पापा के साथ-साथ दोनों सौतेले भाई सनी देओल और बॉबी देओल इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे. उनके लिए बॉलीवुड में एंट्री करना आसान नहीं था और इसका कारण रहे, उनके पापा धर्मेंद्र.
हाल ही में उन्होंने वो पल याद किए, जब उन्हें एक्टिंग में आने के लिए अपने पापा को मनाना पड़ा था. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, ईशा ने कहा, ‘जब मैं फिल्मों में एंट्री लेना चाहती थी, तो फिल्मों में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिलना थोड़ा मुश्किल था. जब उनसे पूछा गया कि जब आप फिल्मों में आना चाहते हैं तो मम्मी पापा में से किस को समझाना ज्यागा कठिन था? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरे पापा को… किसी और चीज की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए कि वह एक पुरुष के रूप में ज्यादा प्रोटेक्टिव है और वह हमें प्राइवेट रखना चाहते थे. वहीं, दूसरी तरफ मैं पूरी तरह एक्साइटेड थी और इंडस्ट्री उड़ान भरने के लिए तैयार थी.’
इंडियन एक्प्रेस के साथ पहले दिए एक इंटरव्यू में, ईशा ने साझा किया था कि जब बात घर की महिलाओं की आती है, खासकर उनकी बेटियों की तो वह (धर्मेंद्र) अधिकारवादी और रूढ़िवादी हो जाते थे. उनके मुताबिक, ‘लड़कियों को सुरक्षित तरीके से दुनिया से दूर रखा जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा था, ‘मैं यह नहीं कहूंगी कि उनके लिए यह कठिन है. हां, चुनौती का एक अलग स्तर है और लड़कों का भी अपना सेट है. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने यही महसूस किया होगा, यह भी जानते हुए कि हमारी इंडस्ट्री कैसे काम करती है.’
वर्फफ्रंट की बात करें तो, ईशा को आखिरी बार वेब शो ‘हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में देखा गया था.
Tags: Dharmendra, Esha deol, Hema malini
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 09:13 IST