भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पनकी के न्यू ट्रांसपोर्टनगर के सामने रेलवे लाइन के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से झाड़ियों में आग लग गई। हवा तेज होने के कारण लपटों ने रेलवे लाइन के किनारे बनी टायर, मोबिल ऑयल और एक ढाबा को चपेट में ले लिया। लपटें और धुआं आसामान में छा गया। सूचना पर शहर के फायर स्टेशनों से 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मी तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा सके।
आग से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान है। आग ने रेलवे लाइन के किनारे स्थित शालू सिंह का दद्दा के होटल और गंगागंज निवासी हरीशचंद्र दुबे की रोहित लुब्रिकेटिंग ऑयल और उसके आगे स्थित अमजद की पुराने टायरों के गोदाम को चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में मोबिल ऑयल व टायर जलने से धुआं और लपटें आसमान में फैल गईं। सूचना पर घटना स्थल से मात्र पचास मीटर की दूरी पर पड़ाव सब स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन टैंकर में पानी खत्म हो गया।