सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर में सोशल मीडिया पर अमित यादव नाम के यूजर ने भड़काऊ टिप्पणी की है। उसने डीएम और जनप्रतिनिधियों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि मतगणना में बेईमानी न करवाना, खून बह जाएगा। पुलिस ने एसआई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने सदर बाजार थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू है। चार मई को मतगणना होनी है। 30 मई को सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान प्रकाश में आया कि अमित यादव नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर डीएम और जनप्रतिनिधियों का उल्लेख करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर लिखा कि मतगणना में कोई बेईमानी न करवाना, खून बह जाएगा, अधिकारी मशहूर है बेईमानी में आदि अभद्र टिप्पणी की गई है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया एकाउंट सपा के पूर्व एमएलसी अमित यादव का है। हालांकि पुलिस इसे जांच का विषय बता रही है। सदर बाजार थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल कर रही है। किसके एकाउंट से पोस्ट किया गया है, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।