कानपुर में भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आधी रात को बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बावजूद रविवार को दिन में पारा 45.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी सूची में प्रदेश भर में झांसी और कानपुर में तापमान सर्वाधिक रहा। जबकि न्यूनतम पारा 33.8 डिग्री रहा जो इस सीजन का सर्वाधिक है। इससे दो दिन पहले रात का पारा 31.4 डिग्री तक जा चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार जून तक पारा 40 से 45 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इस बीच कहीं पर बूंदाबांदी, कहीं हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती है। सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार पांच जून के बीच धूल भरी हवाएं भी चलेंगी। बताया कि रात के समय बादल होने की वजह से तापमान बढ़ा। इस बीच हवा में नमी की मात्रा अधिकतम 41 और न्यूनतम 19 प्रतिशत रही।