06:02 AM, 04-Jun-2024
15 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। सभी केंद्रों पर अर्ध सैनिक बल और पंजाब पुलिस के 15 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। केंद्रों के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली कायम की गई है। गिनती केंद्रों में उचित सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और सिर्फ मान्यता प्राप्त या आधिकारिक व्यक्तियों को ही अंदर दाखिल होने की अनुमति है।
05:47 AM, 04-Jun-2024
117 मतगणना केंद्र बनाए
मतगणना केंद्रों के बारे में सीईओ सिबिन सी ने बताया कि राज्य में 27 अलग-अलग स्थानों पर 48 इमारतों में कुल 117 मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन मतगणना केंद्रों में स्ट्रांग रूम में रखी गईं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इन स्ट्रांग रूमों में दोहरे लॉक सिस्टम और सीसीटीवी निगरानी के जरिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और कर्मचारी हर एक स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई गई एलईडी स्क्रीनों, जिनमें स्ट्रांग रूम के आसपास की लाइव फुटेज देखी जा सकती है। इसके अलावा यहां आने वाले हर एक व्यक्ति का रिकॉर्ड रखने के लिए ऑन-ड्यूटी कर्मचारियों की ओर से एक विजिटर रजिस्टर लगाया गया है।
05:34 AM, 04-Jun-2024
जिला हेडक्वार्टर संगरूर और नवांशहर में गिनती नहीं
पंजाब में सात जगह पर जिला हेडक्वार्टर के बाहर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इनमें अजनाला, बाबा बकाला, अबोहर, मलोट, धूरी, छोकरा राहों-नवांशहर और खूनी माजरा (खरड़) में स्थित हैं। जिला हेडक्वार्टर संगरूर और नवांशहर में गिनती नहीं करवाई जाएगी।
05:24 AM, 04-Jun-2024
64 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए 64 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जोकि ऑल इंडिया सर्विस और सिविल सर्विसेज कैडर से हैं।
05:19 AM, 04-Jun-2024
Punjab Election Results Live: पंजाब में 328 प्रत्याशियों में से कौन तोड़ेगा तेरह का तिलिस्म, आज होगा तय
पंजाब की तेरह लोकसभा सीटों के लिए 117 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। मतगणना के दौरान लगभग एक हजार सीसीटीवी कैमरों से निगाहें केंद्रों पर रहेंगी। हर केंद्र पर पर्याप्त संख्या में कैमरे होंगे, ताकि ईवीएम और वीवीपैट समेत अन्य मत पत्रों की केंद्र के अंदर और बाहर निगरानी रखी जा सके। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 हजार सुरक्षाबलों की तैनाती गई है।