आगरा विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की तरफ से शिक्षक कौशल राणा को निलंबित कर दिया गया है। उनसे पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी भी हटा ली गई है। आरसीएम मेमोरियल महाविद्यालय नानपुर में आगामी परीक्षाएं विवि की निगरानी में कराने का निर्णय लिया गया है। एक केंद्राध्यक्ष और दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
दाऊदयाल संस्थान खंदारी के शिक्षक कौशल राणा और आरसीएम मेमोरियल महाविद्यालय के संचालक का एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था। इसमें संचालक और शिक्षक के बीच रुपयों का लेन-देन होता दिख रहा है। परीक्षा नियंत्रक ओमप्रकाश ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लिया गया। डॉ.कौशल राणा को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ आरसीएम मेमोरियल महाविद्यालय में आगे की सभी परीक्षाएं कराने के लिए एक केंद्राध्यक्ष और दो पर्यवेक्षक तैनात कर दिए गए है, जिससे परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो।
राधे जमुना देवी महाविद्यालय केंद्र निरस्त
सेमेस्टर परीक्षा के दौरान विवि प्रशासन की तरफ से एक परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ओमप्रकाश ने बताया कि राधे जमुना देवी महाविद्यालय कलाल खेड़िया परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया गया है। इस केंद्र के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं बीडीके महाविद्यालय में होंगी।