कुवैत में इमारत में लगी आग (फाइल)
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कुवैत में इमारत में आग लगने से मारे गए सात तमिल लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही प्रत्येक प्रभावित परिवार को 5 लाख रुपये सहायता देने का आदेश दिया। केंद्र सरकार के साथ-साथ केरल सरकार ने भी इसी तरह के राहत कोष की घोषणा की है। वहीं, प्रमुख एनआरआई व्यवसायी और संयुक्त अरब अमीरात स्थित लुलु ग्रुप के अध्यक्ष एमए यूसुफ अली ने भी अग्निकांड में मारे गए मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की घोषणा की।
बता दें कि कुवैत के मंगफ शहर में बुधवार तड़के एक छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस दुखद घटना में लगभग 40 भारतीयों सहित 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। इस इमारत में 196 प्रवासी श्रमिक काम कर रहे थे। मृतकों में तीन उत्तरप्रदेश, 24 केरल, सात तमिलनाडु और तीन आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। यूपी के मृतकों की पहचान वाराणसी के माधव सिंह, गोरखपुर के जयराम गुप्ता और अंगद गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं, आंध्र प्रदेश के मृतकों में श्रीकाकुलम जिले के टी लोकानंदम, पश्चिम गोदावरी जिले के एम सत्यनारायण और एम ईश्वरुडु की पहचान की गई है।
तमिल लोगों के शवों को विमान से चेन्नई लाने की व्यवस्था की
घटना पर दुख जताते हुए तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अग्निकांड में मरने वालों में सात तमिल भी शामिल हैं। उनके शवों को विमान से चेन्नई ले जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जलने से घायल लोगों का इलाज करा रहे लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।