आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ पुलिस ने साजिश रचकर अपनी मां पर जानलेवा हमला कर अन्य रिश्तेदारों को फंसाने के लिए 28 मई को गोली मारने वाले दो बेटों को गिरफ्तार किया है। उनका मामा अभी फरार है। तीनों ने खेत हड़पने के लिए पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
थाना फरिहा के गांव कोंडर निवासी इंद्रवती ने कुछ समय पहले रिश्ते के दामाद लाइनपार के गुदांऊ निवासी बबलू को एक लाख रुपये उधार दिए थे। 28 मई को महिला अपने बेटे जितेंद्र के साथ बाइक से रुपये का तगादा करने के लिए बबलू के घर गई थी। वापस आते समय महिला को गोली मार दी गई थी। महिला ने बबलू और उसके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच की और सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पूरी कहानी ही पलट गई।
दरअसल मामला कुछ तरह निकला कि इंद्रवती के दोनों बेटे जितेंद्र व साेमेश उर्फ बीटू अपने ताऊ के हिस्से के 17 बीघा खेत को हड़पने चाहते थे। जो गांव कोंडर में ताऊ की बेटी ममता के नाम पर है। दोनों ने जसराना के नगला नथुआ निवासी अपने मामा मुखराम के साथ मिलकर ताऊ की बेटी के पति और बेटों को फंसाने की योजना बनाई। जितेंद्र 28 मई को मां इंद्रवती को दवा दिलाने के बहाने ले गया। इसके बाद बीटू और मुखराम ने योजनाबद्ध ढंग से महिला के ऊपर फायरिंग कर दी। जिससे गोली उसके हाथ में जा लगी।
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सोलंकी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। तीसरे की तलाश जारी है। उनके पास से तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद की है।