भीषण गर्मी में पानी का भरपूर सेवन कर रहे लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में पिछले एक सप्ताह से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण दिन और रात में भी किसी तरह की कोई राहत नहीं मिल पा रही है। अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि औसत से 5.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 30.0 पहुंच गया जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
भगवान सूर्य से तपिश कम करने की प्रार्थना
ज्येष्ठ मास में भगवान भास्कर के बढ़ते ताप से छुटकारा पाने के लिए लोगों ने तारानगर कॉलोनी छित्तूपुर (बीएचयू) स्थित वेद मंदिर में विधि विधान से पूजन किया।
ज्योतिषाचार्य पं. शिवपूजन शास्त्री के संयोजन में 51 वैदिक ब्राह्मणों ने भगवान सूर्य को गायत्री मंत्र के साथ अर्घ्य दिया और तपिश से राहत दिलाने की प्रार्थना की। पं. शिवपूजन शास्त्री ने कहा कि वेदों व उपनिषदों में प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने की विधि बताई गई है। इससे प्रकृति को संतुलित कर सकते हैं।
वाराणसी के मंडलीय, जिला सहित बीएचयू अस्पताल में मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। अधिकतर शिकायतें सिर दर्द, बेचैनी, उल्टी और दस्त की हैं। चिकित्सक सभी को परीक्षण देने के साथ पानी का भरपूर सेवन करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही दवाइयां भी दी जा रही है। ओपीडी भी फुल हैं। चिल्ड्रन वार्ड में विशेष तौर पर परीक्षण दिया जा रहा है।