जेलेंस्की से मिले PM मोदी
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
जी-7 सम्मेलन में पहुंचे इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की। पीएम मोदी ने जेलेंस्की से कहा कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपने साधनों के भीतर सब कुछ करना जारी रखेगा। पीएम मोदी ने कहा शांति का रास्ता संवाद और कूटनीति के जरिए ही निकलता है।
इटली के अपुलीया में जी7 शिखर सम्मेलन के इतर आयोजित मोदी-जेलेंस्की के बीच हुई बाताचीत में यूक्रेन के लिए आगामी स्विस शांति सम्मेलन का भी मुद्दा उठा। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने स्विट्जरलैंड में सम्मेलन में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
बैठक के दौरान मोदी ने जेलेंस्की से कहा कि भारत यूक्रेन में संघर्ष का समाधान खोजने के लिए ‘मानव-केंद्रित’ दृष्टिकोण में विश्वास रखता है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैंने और मोदी ने शांति शिखर सम्मेलन और इसके एजेंडे के मुद्दों के बारे में बात की। साथ ही इसमें उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए मैंने भारतीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।’